खुलासा: इस बात के चलते रणवीर- दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में नहीं गए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों के लिए 1 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी

(Photo Credits: Twitter)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 1 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी (Grand Reception Party) आयोजित की थी जिसमें बॉलीवुड से कई बड़े कलाकार यहां नजर आए. इस पार्टी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कपिल देव (Kapil Dev), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), दिशा पटानी (Disha Patani), संजय दत्त (Sanjay Dutt), मान्यता (Manyata), रेखा (Rekha) और हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसी नामचीन हस्तियां पहुंची. लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई थी कि क्या दीपिका के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ इस पार्टी में आएंगे?

पार्टी में देर रात तक मेहमानों का आगमन जारी था लेकिन रणबीर और आलिया यहां नहीं पहुंचे जिसके चलते लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. अब पिंकविला पर छपी एक खबर में इस बात का खुलासा किया गया कि असल में रणबीर और आलिया इस पार्टी में क्यों नहीं आए? बताया गया कि रणबीर और आलिया अपनी बिजी शेड्यूल के चलते इस पार्टी में नहीं पहुंच पाए.

रिपोर्ट में रिवील किया गया कि रणबीर और आलिया ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ शनिवार को 20 घंटे तक फिल्म की शूटिंग की और इसी बात के चलते वह रणवीर और दीपिका की रिसेप्शन पार्टी के लिए समय नहीं नहीं निकाल पाए.

ये भी पढ़ेंDEEPVEER RECEPTION PHOTOS: पार्टी में दीपिका पादुकोण के लिए छलका रणवीर सिंह का प्यार, रॉयल है इनका अंदाज

हैरानी की बात यह भी है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की भी इस पार्टी में मौजूदगी को लेकर कई तरह की खबरें सुनने को मिल रही थी. लेकिन बीती रात कैटरीना ने रणवीर और दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में अपनी हाजिरी देकर इस बात को साबित कर दिया कि वें अब बीती बातें भुलाकर एक नई शुरुआत कर चुके हैं.

Share Now

\