पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के लिए रामदेव बाबा करेंगे ऐसा काम, बड़े नेता भी देंगे साथ

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 24 मई को देशभर में रिलीज की गई. फिल्म में विवेक ओबेरॉय उनकी मुख्य भूमिका में हैं

रामदेव बाबा और पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई को देशभर में रिलीज कर दी गई. फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) उनकी मुख्य भूमिका में नजर आए. इस फिल्म को लेकर अब खबर आ रही है कि रामदेव बाबा (Ramdev Baba) और स्वामी चिदानंद सरस्वती ऋषिकेश के गंगा घाट पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं.

फिल्म की स्क्रीनिंग को ओपन स्पेस में रखा जाएगा जिसमें कई गणमान्य हस्तियां शरीक होंगी. अमर उजाला की खबर के अनुसार, फिल्म की स्क्रीनिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और साथ ही इस स्क्रीनिंग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे. इसी के साथ विवेक ओबेरॉय यहां स्पेशल गेस्ट होंगे. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह भी यहां मौजूद होंगे.

ये भी पढ़ें: मोदी लहर से विवेक ओबेरॉय भी हुए मालामाल, पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म ने पहले दिन बटोरे इतने करोड़

इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक जीवन को पेश किया है. फिल्म में बताया गया है कि पीएम मोदी ने किस तरह से स्वयं सेवक के कार्यकर्ता से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय किया.

फिल्म की स्क्रीनिंग के जरिए इसकी कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पेश किया जाएगा. काफी मशक्कत के बाद ये फिल्म रिलीज की गई है. पहले दिन इस फिल्म में 2.88 करोड़ कमाए.

Share Now

\