पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के लिए रामदेव बाबा करेंगे ऐसा काम, बड़े नेता भी देंगे साथ

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 24 मई को देशभर में रिलीज की गई. फिल्म में विवेक ओबेरॉय उनकी मुख्य भूमिका में हैं

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के लिए रामदेव बाबा करेंगे ऐसा काम, बड़े नेता भी देंगे साथ
रामदेव बाबा और पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई को देशभर में रिलीज कर दी गई. फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) उनकी मुख्य भूमिका में नजर आए. इस फिल्म को लेकर अब खबर आ रही है कि रामदेव बाबा (Ramdev Baba) और स्वामी चिदानंद सरस्वती ऋषिकेश के गंगा घाट पर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं.

फिल्म की स्क्रीनिंग को ओपन स्पेस में रखा जाएगा जिसमें कई गणमान्य हस्तियां शरीक होंगी. अमर उजाला की खबर के अनुसार, फिल्म की स्क्रीनिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और साथ ही इस स्क्रीनिंग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे. इसी के साथ विवेक ओबेरॉय यहां स्पेशल गेस्ट होंगे. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह भी यहां मौजूद होंगे.

ये भी पढ़ें: मोदी लहर से विवेक ओबेरॉय भी हुए मालामाल, पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म ने पहले दिन बटोरे इतने करोड़

इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक जीवन को पेश किया है. फिल्म में बताया गया है कि पीएम मोदी ने किस तरह से स्वयं सेवक के कार्यकर्ता से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय किया.

फिल्म की स्क्रीनिंग के जरिए इसकी कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पेश किया जाएगा. काफी मशक्कत के बाद ये फिल्म रिलीज की गई है. पहले दिन इस फिल्म में 2.88 करोड़ कमाए.


संबंधित खबरें

PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

Ashura 2025: पीएम मोदी ने हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को किया याद, कहा- उन्होंने लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों में सच्चाई को बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी 30 साल में घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री, मिला गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी

Black Day in the History of India: 25 जून आपातकाल के 50 वर्ष पुरे- लोकतंत्र का 'Emergency', भारत के इतिहास का सबसे काला दिन

\