Video: तनुश्री दत्ता को लेकर राखी सावंत का विवादित बयान, कहा - वो लड़का है, उसने मेरा बलात्कार किया था
हाल ही में तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस किया था. इसके जवाब में राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियोज शेयर किए थे.
हाल ही में तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस किया था. इसके जवाब में राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियोज शेयर किए थे. उन्होंने कहा था कि, "राज ठाकरे और नाना पाटेकर ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी. यह महज एक पब्लिसिटी स्टंट है. वो उन्हें अटेंशन नहीं दे रहे हैं इसलिए अब वो मुझे निशाना बना रही है.अब उन्हें मेरे नाम पर पब्लिसिटी चाहिए. अब जब वो कोर्ट चली गई है, मैं उन्हें वही पर करारा जवाब दूंगी." साथ ही राखी ने कहा था कि वह तनुश्री दत्ता के खिलाफ 50 करोड़ का केस करेंगी.
बुधवार को राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कहा कि, "आज मैं हिंदुस्तान को मेरी 12 साल पहले की आपबीती सुनना चाहती हूं. तनुश्री दत्ता ने बार बार मेरा बलात्कार किया. अब आप कहेंगे कि एक लड़की दूसरी लड़की का बलात्कार कैसे कर सकती है." राखी ने आगे कहा कि , "वो एक लड़की नहीं, लड़का है. तनुश्री आज से 12 साल पहले मेरी सबसे अच्छी मित्र थी. वो मुझे रेव पार्टीज में लेकर गई थी और उनकी वजह से मैंने भी ड्रग्स लिए थे."
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद राखी सावंत ने नाना का बचाव करते हुए मीडिया से कहा था कि, "नाना पाटेकर सीधे इंसान हैं. तनुश्री से मैं निपट लूंगी और इसके लिए मुझे पुलिस की जरुरत नहीं हैं बल्कि मीडिया ही काफी है."