VIDEO : नाना पाटेकर के बचाव में उतरी राखी सावंत, तनुश्री दत्ता के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग, कहा - वो ड्रग्स लेकर बैठी हैं

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच हुआ विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब राखी सावंत ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए विशेष तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी.

VIDEO : नाना पाटेकर के बचाव में उतरी राखी सावंत, तनुश्री दत्ता के लिए किया अपशब्दों का प्रयोग, कहा - वो ड्रग्स लेकर बैठी हैं
नाना पाटेकर, राखी सावंत और तनुश्री दत्ता ( Photo Credits : Instagram)

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच हुआ विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब राखी सावंत ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए विशेष तौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. राखी ने पूरी तरह से नाना पाटेकर का समर्थन किया है और तनुश्री दत्ता को झूठा बताया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तनुश्री दत्ता के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि, "नाना पाटेकर सीधे इंसान हैं. तनुश्री से मैं निपट लूंगी और इसके लिए मुझे पुलिस की जरुरत नहीं हैं बल्कि मीडिया ही काफी है." राखी ने तनुश्री दत्ता को झूठा बताने के साथ ही उनके लिए 'पागल' जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया."

राखी सावंत ने यह तक कहा कि, "तनुश्री दत्ता ड्रग्स लेकर बैठी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स सिर्फ उनके प्रति सिम्पथी दिखा रहे हैं. वे उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं." राखी ने तनुश्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी किया.

बता दें कि इससे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स तनुश्री के बचाव में उतर चुके हैं. अभिनेत्री कोएना मित्रा ने इस बारे में कहा कि, "तनुश्री के अलावा ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अभी तक आवाज नहीं उठाई है क्योंकि उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिला है. इस गुंडागिरी को बंद करना होगा. हमारे यहां कई ऐसे प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स हैं जो किसी का करियर चौपट करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. एक निर्माता यह फैसला कैसे ले सकता है कि कौन इंडस्ट्री का हिस्सा बनेगा. एक बड़ा एक्टर कैसे यह निर्णय ले सकता है कि कौन अभिनेत्री के रूप में काम कर सकती है और कौन नहीं"

Share Now

संबंधित खबरें

Sunny Deol-Prioritises Border 2: भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए सनी देओल ने 'लाहौर 1947' की शूटिंग रोकी, पहले पूरी करेंगे 'बॉर्डर 2'

Trisha Kar Madhu Hot Look: त्रिशाकर मधु के सेक्सी ठुमकों से थर्राई सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम पर छाईं भोजपुरी अदाकारा (Watch Video)

Dostana 2: विक्रांत मैसी और लक्ष्य करेंगे लव-ड्रामा 'दोस्ताना' में धमाल, नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म

Dude Second Look Out: दीवाली पर रिलीज होगी प्रदीप रंगनाथन की फिल्म, शर्टलेस लुक में दिखे एक्टर (View Poster)

\