Pulwama Terror Attack: साल 2019 में आज ही का वो दिन था जब भारतीय सेना पर हुए दर्दनाक हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना ने पूरे देशभर को झकझोड़ कर रख दिया था और हर तरफ आक्रोश का माहोल था. आज इस घटना को पूरे 1 वर्ष बीत गए हैं लेकिन आज भी इस काले दिन की दर्दभरी यादें लोगों के दिलों में ताजा है. आज के दिन सभी लोग शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि (Tribute) व्यक्त करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर मैसेज पोस्ट करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और ऋचा चड्ढा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने इंटरनेट पर मैसेज पोस्ट किया है. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
On the day of love, remembering those who showed a greater love for their country...our #BharatKeVeer. Your sacrifice will always be remembered. My salute to the martyrs of #PulwamaAttack 🙏🏻 We did not forget, we did not forgive. pic.twitter.com/yugSePewV5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2020
प्रेम के इस दिन पर उन्हें याद करते हैं जिन्होंने देश के प्रति अपने बड़े प्यार को दर्शाया. हमारे भारत के वीर. आपके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. पुलवामा हमले में शहीद जवानों को मेरा सेल्यूट. हम भूले नहीं हैं और हमने माफ नहीं किया है.
जॉन अब्राहम (John Abraham)
Always in our hearts. Salute !! #respect #CRPF #PulwamaMartyrs #Pulwamaattack #IndianArmy pic.twitter.com/ERKVNkQxSt
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 14, 2020
हमेशा हमारे दिल में. सेल्यूट!
ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha)
14th Feb will always be a sobering reminder of the day an intelligence failure cost us the lives of 44 CRPF jawans. Hope investigative journalists are able to find the connect between asli gaddar and Hizbul aide #DevenderSingh and the cowardly #PulwamaAttack. #NeverForget 💔
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 14, 2020
14 फरवरी का ये दिन हमेशा हमारी इंटेलिजेंस फेलियर को हमें याद दिलाएगा जिसके कारण हमें 44 सीआरपीएफ के जवानों को खोना पड़ा था. उम्मीद है कि इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार असली गद्दार और हिजबुल के समर्थक देवेंद्र सिंह के बीच के रिश्ते का सच सामने ला पाएंगे." हम नहीं भूले.
यामी गौतम (Yami Gautam)
February14 th, 2019 shall always remain an unforgettable date . Tribute to our brave CRPF jawans 🙏🏻 Our tears should only make our voice , intention & actions stronger against terrorism. #PulwamaAttack pic.twitter.com/Crk1QQxwsl
— Yami Gautam (@yamigautam) February 14, 2020
14 फरवरी, 2019 का दिन हम कभी भूल नहीं सकते. हमारे बहादुर सीआरपीएफ के जवानों को हमारी श्रद्धांजलि. हमारे आंसू ही आतंकवाद के खिलाफ हमारी आवाज,इरादा और हमारी कार्रवाई बनेंगे.
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
Humble tribute to 40 CRPF martyrs who laid their lives for our country a year ago. You live in our hearts 🙏🏼#PulwamaAttack #Pulwamamartyrs pic.twitter.com/0SSe39LEDq
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) February 14, 2020
सीआरपीएफ के उन 40 जवानों को हमारी श्रद्धांजलि जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए. आप हमारे दिल में रहते हैं."
बता दें कि 14 फरवरी के दिन ही आतंकियों ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 2500 से ज्यादा कर्मी 78 वाहनों में जा रहे थे. इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे. तभी एक आत्मघाती आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी अपनी कार जवानों की बस से भिड़ा दी.