प्रतीक मजूमदार ने वायु प्रदूषण के खिलाफ लॉन्च किया 'हवा बदलो' एंथम

सॉन्ग राइटर प्रतीक मजूमदार इस एंथम के जरिए लोगों को वायू प्रदर्शन के प्रति सजग करना चाहते हैं

(Photo Credits: File Photo)

भारतीय लिरिसिस्ट और कंटेंट प्रोड्यूसर प्रतीक मजूमदार ने गेल के साथ मिलकर वायू प्रदुषण से निपटने के लिए 'ब्रिंग बेक द ब्लू स्काइज' कैंपेन लॉन्च किया. इसके तहत वो अपना नया गाना 'हवा बदलो' एंथम लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म 'हल्का' और 'इश्केरिया' में संगीत देने वाले प्रतीक इन दिनों सोशल कॉज को लेकर काम कर रहे हैं.

अपनी इस पहल के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा, "ये हमारे किए बेहद सम्मान की बात है कि हम इस अवॉर्ड विन्निंग कैंपेन का हिस्सा बन रहे हैं. हम अपने इस नए वीडियो के लॉन्च को लेकर बेहद उत्सुक हैं. इस बार हमने इसमें रोमांस और खुशनुमा माहोल का टच इस वीडियो में जोड़ा है. आज के पर्यावरण में ये गाना काफी महत्त्व रखता है."

इसके लिए डिजिटल स्टार अमोल पराशर और सारा हाश्मी ने एक साथ मिलकर काम किया है और इस म्यूजिक वीडियो में इसकी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस गाने को हर्षदीप कौर और जावेद अली ने मिलकर गाया है.

Share Now

\