अमेरिकी गायक निक जोनस (American Singer Nick Jonas) संग शादी रचाने जा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) शादी की पूर्व संध्या तक 'द स्काई इज पिंक' (The Sky Is Pink) की शूटिंग करेंगी.
रॉय कपूर फिल्म्स (Roy Kapur Films) बैनर तले फिल्म का निर्माण कर रहे सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) ने आईएएनएस से कहा, "प्रियंका अद्भुत हैं. वह शादी की पूर्व संध्या तक हमारे साथ शूटिंग करेंगी. मैं मानता हूं कि उनका यह रवैया बेहद पेशेवराना है."
कपूर 49वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्मोत्सव (49th International Indian Film Festival) के साथ हो रहे फिल्म बाजार के लिए पणजी में मौजूद हैं.
उनकी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' सोनाली बोस द्वारा निर्देशित है और इसमें फरहान अख्तर भी प्रमुख भूमिका में हैं. वर्तमान में फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रियंका और निक की शादी में जोधपुर जाएंगे, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं इन सब चीजों के बारे में पहले की बजाय इनके होने के बाद बात करूंगा."
इन दिनों फिल्म की टीम पुरानी दिल्ली में शूटिंग में व्यस्त हैं. यहां उमैद भवन पैलेस में प्रियंका और निक की शादी की तैयारियों जोरो-शोरों से चल रही हैं.