प्रियंका चोपड़ा ने #MeToo अभियान पर तोड़ी चुप्पी, यौन उत्पीड़न से पीड़ित होने पर दिया ये बड़ा बयान
फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही ये एहम बात. आप भी पढ़ें
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने प्रोजेक्ट्स के चलते छाई हुई हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) में हाल ही में मी टू (Me Too) अभियान की लहर चली जिसके तहत कई सारी महिला कलाकारों ने अपनी आपबीति सुनाते हुए बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के कई मामले आज भी मौजूद हैं.
इस विषय पर अब प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है. वीमेन इन वर्ल्ड समिट 2019 (Women in World Summit 2019) में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, "यौन उत्पीड़न की घटनाएं महिलाओं के साथ आम हो गई हैं. आज जब हम एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं तो किसी इतनी हिम्मत नहीं है कि वो हमें रोक सके."
प्रियंका ने कहा कि मी टू अभियान के आने के बाद अब बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा, "पहले भी हमारे पास अपनी आवाज थी लेकिन तब कोई सुनता नहीं था. अब जब सब एक जुट हैं तो ये हमें सशक्त बनाती है. आज अगर मेरे पास कोई कहानी है तो मैं अकेला महसूस नहीं करूंगी और मुझे इसपर शर्म भी नहीं आएगी."
जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या वो भी कभी इससे पीड़ित रह चुकी हैं तो उन्होंने कहा, "इस रूम में कभी न कभी हर कोई इससे पीड़ित हो चुका है और ये हम महिलाओं के बीच आम हो गया है."