प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस शादी के बाद नहीं मना पाएंगे हनीमून, ये है बड़ी वजह!
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी जोधपुर के उमेद भवन में आयोजित की गई है
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इस दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी जोधपुर, (Jodhpur) राजस्थान (Rajasthan) में आयोजित की गई है. इसके लिए प्रियंका और निक जोधपुर रवाना भी हो चुके हैं. शादी को लेकर यहां चोपड़ा परिवार ने कई खास इतंजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका और निक की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है. लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है.
बात ये है कि फैंस प्रियंका और निक की हनीमून फोटोज नहीं देख पाएंगे. इसके वजह ये है कि प्रियंका और निक हनीमून पर नहीं जाएंगे. न्यूज 18 की खबर के अनुसार, जोधपुर में शादी के बाद प्रियंका अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) की शूटिंग के काम में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म को लेकर मेकर्स डिले नहीं करना चाहते हैं और इसके लिए प्रियंका भी उनका पूरा सहकार्य कर रही हैं.
बात करें प्रियंका-निक की शादी की तो जानकारी है कि उमैंड भवन पैलेस में प्रियंका की एंट्री हेलीकाप्टर द्वारा होगी. इसी के साथ जोधपुर एयरपोर्ट से उमेद भवन पैलेस तक मेहमानों को हेलीकाप्टर द्वारा ले जाया जाएगा.
गौरतलब है कि प्रियंका और निक की शादी के लिए विदेश से भी खास मेहमानों के आने की आशंका जताई जा रही है.