Wedding Bells: प्रिंस नरूला-युविका चौधरी ने गणपति बप्पा को चढ़ाया वेडिंग कार्ड, देखें वीडियो
एक्स-बिग बॉस कांटेस्टेंट रह चुके प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक दूसरे के साथ जल्द ही सात फेरे लेंगे
एक्स बिग बॉस कांटेस्टेंट प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने शादी करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने औपचारिक तौर पर अपनी शादी की घोषणा भी कर दी है. जानकारी है कि ये कपल 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में है. इसके लिए उन्होंने वेडिंग कार्ड भी छपवा लिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए कुछ फोटोज भी शेयर की है.
प्रिंस-युविका ने गणपति बप्पा को चढ़ाया वेडिंग कार्ड
बीते दिनों प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपनी शादी का निमंत्रण लेकर मुंबई के अंधेरीचा राजा गणेश पंडाल में पहुंचे और वहां अपनी जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए प्रार्थना करते हुए गणपति बप्पा को वेडिंग कार्ड चढ़ाया. सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज भी देखने को मिले हैं जिसमें मंडल के कार्यकर्ता इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि प्रिंस और युविका अपनी शादी का न्योता लेकर गणपति बप्पा के सामने हाजिरी लगाने पहुंचे हैं.
अक्टूबर सेकंड वीक से शुरू होगा शादी का कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि 12 अक्टूबर को प्रिंस और युविका सात फेरे लेंगे. इसी के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन 11 और 12 अक्टूबर को ही रखा गया है. उसमें संगीत, हल्दी और मेहंदी के कार्यक्रम शामिल हैं. शादी के बाद 21 अक्टूबर को प्रिंस के होमटाउन चंडीगढ़ में भी रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.
सोशल मीडिया पर आई वेडिंग कार्ड की खूबसूरत पिक्चर
इनकी वेडिंग कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है. समय की कमी के चलते उन्हें जल्दबाजी में ही अपना वेडिंग कार्ड छपवाना पड़ा. सुनने में आया है कि कार्ड का सैंपल उनके पास पहुंचने से पहले ही इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस बात से युविका काफी दुखी भी हो गईं थी.