प्रवासी भारतीय दिवस 2019: हेमामालिनी और संदीप सोपरकर की संगीतमय गंगा

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर हेमामालिनी और संदीप सोपारकर ने मां गंगा के जीवन परएक आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की...

हेमा मालिनी और संदीप सोपारकर, (Photo Credit: फाइल फोटो)

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas 2019) सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर हेमा मालिनी (Hema Malini) और संदीप सोपारकर (Sandip Soparrkar) ने मां गंगा के जीवन पर एक आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. भूषण लखंद्री द्वारा निर्देशित इस प्रोग्राम में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने मां गंगा और फेमस डांसर संदीप सोपरकर ने भगवान शिव की तमाम मुद्राओं को अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.

लगभग 90 मिनट के इस नृत्य नाटिका में महाभारत के कुछ अंशों को दिखाते हुए बताया गया कि किस तरह गंगा लगातार दूषित होती जा रही है. शास्त्रीय नृत्य पर आधारित इस नृत्य नाटिका में क्लासिकल डांसर हेमा मालिनी की प्रस्तुति तो शानदार थी ही, लेकिन वेस्टर्न डांसर होते हुए भी संदीप सोपारकर ने जिस तरह से भगवान शिव की भाव भंगिमाओं को प्रस्तुत किया, वो वाकई सराहनीय था. इस रंगारंग कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) व कई राजनीतिक हस्तियों ने उपस्तिथि दर्ज की.

Share Now

\