Poonam Pandey Sam Bombay Wedding: पूनम पांडे ने मंगेतर सैम बॉम्बे संग रचाई शादी, दुल्हन का लिबाज पहने हुए फोटो की शेयर
पूनम पांडे ने रचाई शादी (Image Credit: Instagram)

सोशल मीडिया सनसनी पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपने न्यूड (Nude) और टॉपलेस (Topless) फोटो से आए दिन फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. उनके एक से बढ़कर एक हॉट पोज फैंस को क्रेजी बना देते हैं. ऐसे में अब पूनम पांडे के फैंस के लिए एक बेहद खास खबर हैं. दरअसल पूनम पांडे अपने मंगेतर सैम बॉम्बे (Sam Bombay) संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. पूनम ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई है. शादी के बाद पूनम ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. पूनम इस फोटो में ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. जबकि सैम भी दुल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

पूनम ने सैम के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि अगले 7 जन्म मैंने तुम्हारे साथ बिताना चाहती हूं. पूनम की इस पोस्ट को देखने के बाद तमाम यूजर्स उन्हें बधाई देते दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

Here’s looking forward to seven lifetimes with you.

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on

जबकि वहीं जवाब में सैम ने अपने सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर की. जिसमें पूनम के हाथों में मेहंदी लगी हुई दिखाई दे रही हैं. इस फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – मिस्टर और मिसेज बॉम्बे.

 

View this post on Instagram

 

Mr & Mrs Bombay

A post shared by Sam Bombay (@sambombay) on

आपको बता दे कि पूनम ने अपने करियर शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की हैं. बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म थी नशा. इस फिल्म में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. जिसके बाद से पूनम सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड वीडियो से चर्चा बटोर रही हैं.