कपिल शर्मा ने परिणीति चोपड़ा से किया मजाकिया सवाल- जीजा निक जोनस के दोस्त करते थे फ्लर्ट? अभिनेत्री ने दिया ऐसा जवाब

परिणीति चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के दौरान के अपने इस अनुभव को मीडिया के साथ शेयर किया है

परिणीति चोपड़ा और कपिल शर्मा (Photo Credits: Instagram)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के दौरान हुए अपने एक मजेदार अनुभव को सभी के साथ शेयर किया है. प्रियंका की शादी में वो ब्राइड्समैड के रूप में नजर आईं थी. परिणीति हाल ही में अपनी फिल्म 'केसरी' (Kesari) का प्रचार करने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंची. यहां कपिल ने हमेशा की तरह मजाक करते हुए उनसे सवाल किया कि प्रियंका और निक की शादी के दौरान क्या निक के दोस्त उनके साथ फ्लर्ट करते थे?

इस पर परिणीति ने कपिल को अपने मस्तीभरे अंदाज में ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई. परिणीति ने कहा, "लाइन तो मारा पर मैंने लाइन दी नहीं."

इसके बाद परिणीति ने ये भी बताया कि उनके जीजा निक जोनस स्वाभाव के बहुत ही उदार हैं. निक ने उन्हें पैसे (भारतीय रूपए) और साथ डॉलर्स भी दिए थे. इतना ही नहीं, निक ने उन्हें डायमंड्स भी गिफ्ट किए.

इसी के साथ शादी के दौरान परिणीति से ट्विटर पर सवाल किया जा रहा थे कि 'जूता चुराने' के लिए उन्हें निक ने पैसे दिए की नहीं. इस पर परिणीति ने ट्वीट कर कहा था, "उन सभी के लिए जो जूता चुराई के पैसों को लेकर कयास लगा रहे हैं- आप कुछ नहीं जानते!! मैं बस इतना कहूंगी, आप सभी गलत हैं!!! हाहा. निक शानदार थे और साथ ही उदार भी. मेरे पास शब्द नहीं. उन्होंने हमें चौंका दिया."

हाल ही में परिणीति से शादी को लेकर भी जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में एक स्ट्रॉन्ग पार्टनर का होना बहुत जरूरी है. मैं चाहती हूं कि मैं इस इंसान के साथ हर रूप में खुश रहूं चाहे हम दोनों एक घर में साथ रहें या फिर एक साथ यात्रा करें, फिर अगर मुझे लगेगा तो मैं उससे शादी भी कर लूंगी. अभी के लिए मैं ना ही शादी के खिलाफ हूं और ना ही सपोर्ट में हूं. अभी के लिए मैं ये नहीं जानती कि शादी जरूरी क्यों है. मेरे दिमाग में शादी का मतलब मान लो जैसे एक डॉक्यूमेंटेशन है जो बहुत ही प्रैक्टिकल है और इसमें लीगल चीजें जुड़ी हुई हैं. मेरे लिए ये बहुत जरूरी है कि मेरी जिंदगी में एक ऐसा आदमी हो जो सही हो क्योंकि हो सकता है कि मैं किसी से भी शादी कर लूं लेकिन अगर वो अच्छा न निकले तो फिर मैं क्या करूं? इसलिए सही आदमी का होना बहुत जरूरी है."

आपको बता दें कि परिणीति जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'केसरी' में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने किया है. ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज हो रही है. इसी के साथ ही में परिणीति को लेकर बड़ी खबर आई कि साइना नेहवाल बायोपिक (Saina Nehwal Biopic) में उन्होंने श्रद्धा कपूर को रिप्लेस कर दिया है. उनकी जगह अब वो साइना का किरदार निभाएंगी.

Share Now

\