प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के तलाक की खबर फैलाने वाले मैगजीन की अब खैर नहीं, एक्ट्रेस उठा रही हैं ये बड़ा कदम

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को लेकर खबर मीडिया में सुनने को मिली थी कि ये दोनों जल्द ही तलाक लेने का फैसला कर सकते हैं

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Yogen Shah)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) को लेकर हाल ही में ऐसी खबर सुनने को मिली जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. कहा गया कि प्रियंका और निक जल्द ही तलाक लेने वाले हैं और इनकी शादी के महज 117 दिनों में इनके रिश्तों में दरार पैदा हो गई है. अब इन खबरों को सुनने के बाद प्रियंका और निक के फैंस बेहद परेशान थे. एक पॉपुलर मैगजीन ने इस खबर को छापते हुए बताया कि प्रियंका अब निक के परिवार में ढल नहीं पा रही हैं जिसके चलते जोनस परिवार ने निक को उनसे तलाक लेने की सलाह दी है.

इन खबरों को पढ़ने के बाद अब खुद प्रियंका और निक बेहद नाराज हैं क्योंकि इन मीडिया रिपोर्ट्स में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. इन डॉट कॉम पर छपी लेटेस्ट खबर के अनुसार, प्रियंका और निक ने अब उस मीडिया पब्लिकेशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. रिपोर्ट में एक सूत्र ने कहा, "एक बार वो नकारात्मक अफवाहों से निपटने का सोच लेती हैं तो कोई उन्हें रोक नहीं सकता. प्रियंका अब अपनी लीगल टीम को पूरी आजादी देंगी ताकि वो उस मीडिया पब्लिकेशन को सबक सिखा सकें."

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस लेंगे तलाक? मीडिया में वायरल हो रही इस खबर के बाद सामने आई ये सच्चाई

ये भी बताया गया कि प्रियंका ने अपनी लीगल टीम के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स कर लिया है ताकि वो नेगेटिव रयूमर दे डील कर सकें. उनकी लीगल टीम उस मैगजीन को एक नोटिस भी भेजेगी और डैमेज क्लेम करेगी.

इसी के साथ इस खबर पर बात करते हुए प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "मैं बस यही कहूंगी कि वो आर्टिकल बकवास था. लेकिन इस विषय पर मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहती हूं."

आगे परिणीति ने कहा, "मैं गुस्सा भी नहीं कर सकती क्योंकि मेरा स्वभाव ही ऐसा नहीं. मैं किसी से ज्यादा बहस भी नहीं कर सकती. अगर मैं किसी से लड़ भू लूं, जोकि बहुत कम ही होता है, वो भावनात्मक रूप से होगा. मैं उस प्रकार की इंसान नहीं जो नाराज होगा और चला जाएगा. अब इस आर्टिकल को ही ले लो. सबके सामने कुछ कहना होता तो ट्वीट कर देती लेकिन ये पर्सनल बात थी. वो गलत थे और इसलिए उन्होंने उसे हटा दिया. फिर सारी दुनिया ने जवाब दिया क्योंकि लोग जान गए थे कि वो गलत था."

Share Now

\