![APJ अब्दुल कलाम की बायोपिक फिल्म में परेश रावल निभाएंगे उनका किरदार, ट्विटर पर दी ये अहम जानकारी APJ अब्दुल कलाम की बायोपिक फिल्म में परेश रावल निभाएंगे उनका किरदार, ट्विटर पर दी ये अहम जानकारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/apj-abdul-kalam-paresh-rawal-380x214.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्विटर पर बताया कि वो जल्द ही देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन कहे जानेवाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म में उनका किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर एक बायोपिक फिल्म रिलीज की गई थी जिसमें विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने इनका किरदार निभाया था. अब खबर आ रही है कि डॉक्टर कलाम पर भी एक बायोपिक फिल्म बनाई जाएगी.
परेश रावल ने ट्विटर एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी विनम्र राय यही है कि वो संत कलाम थे. मैं बेहद भाग्यशाली और धन्य हूं कि मैं कमाल साहब की फिल्म में उनका किरदार निभाऊंगा."
In my humble opinion he was SAINT KALAM !i am so blessed and fortunate that I will be playing KALAM Saab in his biopic . https://t.co/0e8K3O6fMB
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 4, 2020
अपने इस ट्वीट के साथ ही परेश रावल ने अपने फैंस को इस बात का इशारा किया है कि वो डॉक्टर कलाम पर फिल्म करने जा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म को लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: PAK पीएम इमरान खान की परेश रावल ने उड़ाई खिल्ली, कहा- पढ़कर गए मोदी और एग्जाम में आए अमित शाह
आपको बता दें कि मीडिया में पहले खबर थी कि परेश रावल पीएम मोदी पर बायोपिक फिल्म करने जा रहे हैं. लेकिन उनसे पहले ही विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी पर फिल्म रिलीज कर दी थी जिसके कारण परेश रावल की वो फिल्म धरी की धरी रह गई.