देश के सुप्रसिद्ध गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. पंकज उन गायकों में से हैं जिनके गीत न सिर्फ दर्शकों को पसंद है बल्कि वो सदाबहार भी हैं. उनका जन्म 17 माय, 1951 में गुजरात के जैतपुर में हुआ था. उनके पिता पेशे से एक किसान थे लेकिन घर में शुरू से ही संगीत को बड़ा महत्त्व दिया गया.
पंकज ने अपने गीत 'छिट्ठी आई है' से देशभर में अपनी लोकप्रियता हासिल की. आज भी किसी न किसी गली नुक्कड़ या किसी के आंगन में ये गीत जब गूंजता है तो लोग पंकज की तारीफ करते नहीं थकते हैं.
हम आपके सामने उनके ऐसे ही टॉप 5 गीत पेश कर रहे हैं जो कई सालों के बाद भी लोगों के पसंदीदा गीतों में से एक बना हुआ है.
चिट्ठी आई है (Chitthi Aai Hai)
चांदी जैसा रंग है तेरा (Chandi Jaisa Rang Hai Tera)
चुपके चुपके (Chupke Chupke)
ना कजरे की धार (Na Kajre Ki Dhar)
जीए तो जीए कैसे (Jeeye To Jeeye Kaise)
आपको बता दें कि पंकज उधास को 2006 में पद्मश्री अवॉर्ड (Padmashree Award) से सम्मानित किया गया था. उनकी गायकी के लिए उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चूका है. उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग्स के साथ ही ग़जल गीतों को गाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई.