पलक तिवारी घरेलू हिंसा मामला: श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली को कोर्ट से मिली जमानत
पलक तिवारी (Image Credit: Instagram)

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को मुंबई के बोरीवली कोर्ट (Borivali Court, Mumbai) से जमानत मिल गई है. श्वेता ने अभिनव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अभिनव ने बेटी पलक के साथ मारपीट की और साथ ही उन्हें अश्लील फोटोज दिखाए. श्वेता ने अभिनव के खिलाफ कांदिवली (Kandivali) के समता नगर पुलिस स्टेशन (Samata Nagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनव को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया. यहां उन्हें मजिस्ट्रेट (Magistrate) द्वारा जमानत दे दी गई. उन्हें 15,000 रूपए का जमानती मुचलके भरने का आदेश दिया गया जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. लेकिन इस मामले को लेकर जांच अभी बाकी है.

श्वेता की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभिनव पर आईपीसी (IPC) की धारा  509, 354 (a), 323, 504, 506 और आईटी एक्ट (IT Act) 67-A के तहत उनपर मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली से चाहती हैं तलाक? सास ने दिया ये बड़ा बयान

आपको बता दें कि अभिनव श्वेता के दूसरे पति हैं. इससे पहले उन्होंने राजा चौधरी (Raja Choudhary) से शादी की थी लेकिन घरेलू हिंसा (Domestic Violence) को लेकर बाद में उन्होंने एक दूसरे को तलाक दे दिया. इसके बाद 2013 में श्वेता ने अभिनव से शादी की थी और उन्हें रेयांश (Reyansh) नाम का एक बेटा भी है.

इस मामले को लेकर अभिनव की मां ने श्वेता पर आरोप लगाया कि वो उनके बेटे से तलाक चाहती हैं और उनका बेटा निर्दोष है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.