Surgical Strike 2: मैदान में मुंह की खाने पर इमरान खान ने निकाला बॉलीवुड पर गुस्सा, लिया ये फैसला

भारतीय एयर फाॅर्स द्वारा 26 फरवरी को आतंकवादी सगंठनों के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के चलते पाकिस्तान बौखलाया हुआ है

Surgical Strike 2: मैदान में मुंह की खाने पर इमरान खान ने निकाला बॉलीवुड पर गुस्सा, लिया ये फैसला
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की जबावी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान (Pakistan) सदमें में है. अब वो भारत से बदला लेने एक लिए तरह-तरह की कोशिशों में जुटा हुआ है. पाकिस्तान ने अब अपनी बौखलाहट के चलते ऐसा फैसला लिया है जो भारत पिछले हफ्ते ही ले चूका है. पाकिस्तान ने बॉलीवुड और अन्य भारतीय फिल्मों को बैन करने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को देश में भारतीय फिल्मों के साथ-साथ 'मेड इन इंडिया' (Made In India) विज्ञापनों के बहिष्कार की घोषणा की.

चौधरी ने ट्वीट किया, "सिनेमा एक्जिबिटर एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बहिष्कार किया है. इसके साथ पाकिस्तान में अब कोई भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी. इसके अलावा पीईएमआरए को 'मेड इन इंडिया' विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है."

पाकिस्तान के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ रही है. इस वजह भी ये है कि फिल्मों को बैन करने का फैसला तो भारत पहले ही ले चूका है. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इतना ही नहीं, अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र लिखकर कहा है कि वें भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में जाने से रोकें. इतना ही नहीं, पूरी मीडिया एवं फिल्म इंडस्ट्री की ओर से उन्होंने अनुरोध किया कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में काम करने के लिए वीजा नहीं दिया जाना चाहिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर AICWA द्वारा पीएम को लिखा हुआ एक पत्र भी शेयर किया है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले के बाद यह कदम उठाया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

Ashura 2025: पीएम मोदी ने हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को किया याद, कहा- उन्होंने लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों में सच्चाई को बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी 30 साल में घाना जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री, मिला गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी

Black Day in the History of India: 25 जून आपातकाल के 50 वर्ष पुरे- लोकतंत्र का 'Emergency', भारत के इतिहास का सबसे काला दिन

\