पति निखिल जैन से अनबन के बीच Nusrat Jahan का आया बड़ा बयान, कहा- जब शादी ही वैध नहीं तो तलाक किस बात का

नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक बयान जारी करके कहा कि उनकी शादी तुर्की कानून के अनुसार हुई है जो भारत में मान्य नहीं है. जब शादी मान्य नहीं है तो तलाक की बात कहा उठती है.

नुसरत जहां और निखिल जैन (Photo Credits: Instagram)

तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले कुछ समय से पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के बीच अनबन की खबरें आ रही थी. जिसके बाद आज नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक बयान जारी करके कहा कि उनकी शादी तुर्की कानून के अनुसार हुई है जो भारत में मान्य नहीं है. जब शादी मान्य नहीं है तो तलाक की बात कहा उठती है. दरअसल नुसरत जहां ने निखिल जैन से साल 2019 में शादी रचाई थी. जिसके बाद दोनों की शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी. लेकिन अब इनका रिश्ता लगभग खत्म हो चुका है.

ANI के ट्वीट के मुताबिक नुसरत ने बयान दिया है कि एक विदेशी जमीन होने के कारण और तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार ये शादी अमान्य है. इसके अलावा ये एक दो धर्म के लोगों के बीच की शादी थी इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का भी सवाल नहीं उठता.

नुसरत के इस बयान के बाद अभी तक निखिल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि अटकलों का बाजार तेज है कि नुसरत जहां और अभिनेता यशदास गुप्ता के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं. जिसके बाद से ये जोड़े के बीच तनाव की खबरे आने लगी.

 

Share Now

\