लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की रिलीज पर मंडराया संकट, सामने आई ये बड़ी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायोपिक की रिलीज डेट हाल ही घोषित की गई थी और अब इस फिल्म को लेकर ये बड़ी खबर सामने आई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधारित पीएम मोदी बायोपिक (PM Modi Biopic) आनेवाली 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. इसका मतलब ये फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के पहले चरण की वोटिंग से ठीक से हफ्ते पहले रिलीज होगी. ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है और फिल्म के मेकर्स पर इसके उल्लंघन का आरोप है. इस मामले में पूर्वी दिल्ली के उपायुक्त ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के विज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक कंपनी समेत अन्य दो लोगों को नोटिस भेजा है.
इस केस में अब सीईओ कार्यालय ने सभी को अपना पक्ष रखने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया है. अमर उजाला की खबर के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर व उपायुक्त महेश ने केबल नेटवर्क एक्ट इस फिल्म के विज्ञापन को लेकर इसके प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक कंपनी संत दो अखबारों को भी नोटिस भेजा है.
चुनाव से ठीक पहले किसी राजनेता पर आधारित फिल्म के माध्यम से उस राजनेता का प्रचार किया जा रहा है और ये केबल नेटवर्क एक्ट का उल्लंघन माना जा रहा है. ऐसे में किसी भी तरह प्रिंट, ब्रॉडकास्ट और रेडियो चैनल के माध्यम से अगर किसी भी पार्टी या राजनेता का प्रचार होता है तो आचार संहिता उल्लंघन करने के लिए वो कार्रवाई का पात्र मना जाएगा.
अब इस फिल्म के मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापन और प्रचार करने से पहले संबंधित अधिकारी से अनुमति नहीं ली. इसलिए अब उन्हें 30 मार्च तक अपना जवाब पेश करने की अनुमति दी गई है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक फिल्म की रिलीज से पहले नेशनल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (एनबीएफसी) को चुनाव आयोग से पूर्वानुमति लेनी होगी. ये फिल्म महज एक एंटरटेनमेंट फिल्म न रहकर एक राजनेता और राजनीति से जुड़ी फिल्म है और इसलिए इसकी रिलीज से पहले मेकर्स को संबंधित आयोग और विभाग से इजाजत लेनी होगी.
बात करें फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की तो इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) उनकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और इसका निर्देशन ओमंग कुमार (Omung Kumar) कर रहे हैं.