भोजपुरी स्टार निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' 15 फरवरी को होगी रिलीज

भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) 15 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में भोजपुरी के 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) मुख्य भूमिका में हैं.

भोजपुरी स्टार निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' 15 फरवरी को होगी रिलीज
दिनेशलाल यादव (Photo Credit- File Photo)

पटना:  भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) 15 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में भोजपुरी के 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण सोनू खत्री ने किया है और इसके निर्देशक चंद्रा पंत हैं. देसी कहानी पर बनी इस फिल्म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है.

सोनू खत्री ने बुधवार को कहा, "'निरहुआ चलल लंदन' देसी स्टोरी के साथ नया लुक एंड फील देगी. यह एक शानदार 'लव स्टोरी' वाली पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की परिपक्वता भी देखने को मिलेगी." उन्होंने कहा कि फिल्म में सात रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद कर्णप्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: ALTBalaji पर आएगी पहली भोजपुरी वेब सीरीज, आम्रपाली और निरहुआ एक बार फिर मचाएंगे धूम

फिल्म की शूटिंग मुंबई (Mumbai), नेपाल (Nepal) और लंदन (London) में हुई है. फिल्म मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले बनी फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है, जबकि फिल्म में संगीत मधुकर आनंद ने दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

सावधान! कबूतरों को दाना डाला तो दर्ज होगा केस, जानें हाई कोर्ट ने क्यों दिया FIR का ये आदेश

Mumbai International Airport: मुंबई कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त, 4 गिरफ्तार

Daya Nayak Retirement: सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले मुंबई पुलिस में ACP बने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक, आज होंगे विदा

How To Watch England vs India, London Test Live Streaming In India: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा पांचवां टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\