भोजपुरी स्टार निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' 15 फरवरी को होगी रिलीज

भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) 15 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में भोजपुरी के 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) मुख्य भूमिका में हैं.

दिनेशलाल यादव (Photo Credit- File Photo)

पटना:  भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' (Nirahua Chalal London) 15 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में भोजपुरी के 'जुबली स्टार' दिनेशलाल यादव (Dinesh Lal Yadav) 'निरहुआ' और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण सोनू खत्री ने किया है और इसके निर्देशक चंद्रा पंत हैं. देसी कहानी पर बनी इस फिल्म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार है.

सोनू खत्री ने बुधवार को कहा, "'निरहुआ चलल लंदन' देसी स्टोरी के साथ नया लुक एंड फील देगी. यह एक शानदार 'लव स्टोरी' वाली पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की परिपक्वता भी देखने को मिलेगी." उन्होंने कहा कि फिल्म में सात रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद कर्णप्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: ALTBalaji पर आएगी पहली भोजपुरी वेब सीरीज, आम्रपाली और निरहुआ एक बार फिर मचाएंगे धूम

फिल्म की शूटिंग मुंबई (Mumbai), नेपाल (Nepal) और लंदन (London) में हुई है. फिल्म मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले बनी फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है, जबकि फिल्म में संगीत मधुकर आनंद ने दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Tata Mumbai Marathon 2026: दौड़ के उत्साह के बीच शोर पर भड़के मुंबईकर, सुबह 5:30 बजे तेज संगीत को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\