नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को लेकर क्रिटिक्स से की ये खास अपील
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी सुशांत सिंग राजपूत की इस फिल्म को लेकर एक खास अपील की है. नवाजुद्दीन ने ये अपील फिल्म क्रिक्टिस से की है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत के तमाम फैंस काफी पसंद कर रहें हैं. तो वहीं बॉलीवुड के कई सितारें भी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दिए. प्रियंका चोपड़ा से लेकर राजकुमार राव तक तमाम सितारें दिल बेचारा के बारे में बातें करते दिखाई दिए. ऐसे में अब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी सुशांत सिंग राजपूत की इस फिल्म को लेकर एक खास अपील की है. नवाजुद्दीन ने ये अपील फिल्म क्रिक्टिस से की है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सभी फिल्म क्रिटिक्स से अपील करते हुए लिखा कि मैं सभी फिल्म क्रिटिक्स से अपील करना चाहूंगा कि दिल बेचारा को एक अपवाद में रखे. इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक ट्रिब्यूट समझे और साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट करें.
आपको बता दे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी पत्नी आलिया नवाज से तलाक की मांग करने के साथ साथ उनके उपर सारे इल्जाम भी लगा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मामले में अभी बहुत खुलकर अपना पक्ष नहीं रखा है.