Navratri 2021 Day 2 Colour Green: नवरात्रि के दूसरे दिन पहनना चाहते हैं हरे रंग की ड्रेस, श्रद्धा कपूर से लेकर रुबीना दिलैक तक इन स्टार्स से लेकर सकते हैं प्रेरणा

नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है आज इसका दूसरा दिन है. नवरात्रि के पहले दिन हरा रंग पहना जाता है. ऑफिस हो या घर सभी लोग नवरात्रि के त्यौहार के दौरान नौ दिन के अनुसार नौ रंग के कपड़े पहनती है.

ग्रीन लुक (Photo Credits: Insta)

नवरात्रि (Navratri) का त्योहार शुरू हो चुका है आज इसका पहला दिन है. नवरात्रि के पहले दिन जहां लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं वहीं दूसरे दिन हरा रंग पहना जाता है. ऑफिस हो या घर सभी लोग नवरात्रि के त्योहार के दौरान नौ दिन के अनुसार नौ रंग के कपड़े पहनते हैं. इस दौरान टीवी और बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं रहते. वो नहीं नवरात्रि धूमधाम से मनाते है और नौ दिन नौ रंग के कपड़े पहनते हैं. आप घर पर ही कुछ युनिक आउटफिट्स पहन कर उत्सव को मना सकते हैं. त्योहार का दूसरा दिन हरे रंग को समर्पित किया जाता है. इस दिन सभी महिलाएं हरे रंग की साड़ियों से लेकर एथनिक डिज़ाइनों के कपड़े पहनती है क्योंकि हरा रंग शुभ माना जाता है.

ऐसे में अगर आप भी ग्रीन कलर को ट्राई करना चाहते हैं तो हमारे बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स से प्रेरणा ले सकते हैं. ग्रीन कलर में इन सभी का लुक काफी कमाल का दिखाई देता है. फिर चाहे श्रद्धा कपूर हो या रुबीना दिलैक ग्रीन कलर में ये सभी कहर ढाती दिखाई देती हैं. रुबीना दिलैक ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आई. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और सुरभि ज्योति ग्रीन कलर की कुर्ती में एक सिम्पल लुक शेयर किया, श्रद्धा का आउटफिट उनके लिए है जिन्हें सब कुछ जैज़ी पसंद है. इन एक्ट्रेस ने स्टाइलिंग प्रेरणा देते हुए कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. आप भी देखिए इनका ये खास लुक.

ग्रीन लुक (Photo Credits: Insta)

ऐसे में अगर आप भी हरे रंग के साथ दूसरे दिन को खास बनाना चाहते हैं तो हमारे इन स्टार्स के स्टाइल को अपना सकते हैं. जिनकी ड्रेस से लेकर मेकअप तक को फॉलो कर अपने दोस्तों और साथियों के बीच इम्प्रेशन डाल सकते हैं.

Share Now

\