कूली नंबर 1 के सेट पर प्लास्टिक बैन के बाद पीएम मोदी ने की सराहना तो वरुण धवन ने कहा- भारत को नंबर 1 बनाना है
कूली नंबर 1 के सेट पर प्लास्टिक बैन देख मोदी ने लिखा कि कूली नंबर 1 की टीम का गेस्चर कमाल का है. ये देखकर खुशी हो रही है कि फिल्म इंडस्ट्री भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने में साथ खड़ा है.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use Plastic) के खिलाफ मुहीम छेड़ने की अपील की थी. जिसके बाद फिल्म कूली नंबर 1 (Coolie No 1) की टीम ने ऐलान किया कि उनके सेट पर अब सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई हैं. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से मिल रहे समर्थन को देख पीएम मोदी ने पूरी टीम की सराहना की. जिसके बाद अब वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि स्वच्छता के हिसाब से भारत को नंबर 1 बनाना हमारा संकल्प है.
दरअसल कूली नंबर 1 का गेस्चर देख पीएम मोदी ने लिखा कि कूली नंबर 1 की टीम का गेस्चर कमाल का है. ये देखकर खुशी हो रही है कि फिल्म इंडस्ट्री भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने में साथ खड़ा है.
जिसके बाद अब वरुण धवन ने लिखा है कि ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी. साफ सफाई की शुरुआत घर की सबसे पहली शिक्षा होती है और मेरा यह मानना है कि जिस तरह से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत आपने की है उसमें हरेक भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए. प्लास्टिक के प्रयोग को जड़ से ख़त्म करना हमारा संकल्प है . स्वच्छता के हिसाब से भारत को नंबर 1 बनाना हमारा संकल्प है.’
आपको बता दे कि पीएम मोदी के इस मुहीम का आमिर खान, करण जौहर और आयुष्मान खुराना जैसे सितारें पहले सपोर्ट कर चुके हैं.