Porn Racket चलाने के मामले में एक्ट्रेस नंदिता दत्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जबरन अश्लील वीडियो में काम कराने का आरोप

वैसे नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह नैंसी भाभी नाम के किरदार से मशहूर थी. पुलिस के आरोपों के मुताबिक नंदिता काफी समय से अश्लील फिल्मों के कारोबार में शामिल थी.

पोर्न क्लिप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का केस अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब कोलकाता में भी पोर्नोग्राफी से जुड़ा एक मामला सामने आया है. दरअसल कोलकाता पुलिस ने मॉडल और एक्टर नंदिता दत्ता (Nandita Dutta)को पोर्न फिल्में (Porn Films) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नंदिता दत्ता और उसके साथी मैनाक घोष को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोप लगाया कि यह लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम देने का लालच देकर सेक्सी वीडियो (Sexy Video) शूट करते थे.

वैसे नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह नैंसी भाभी नाम के किरदार से मशहूर थी. पुलिस के आरोपों के मुताबिक नंदिता काफी समय से अश्लील फिल्मों के कारोबार में शामिल थी. इस पेशे में वह नई नई मॉडल को लाती थी और विज्ञापन देकर युवतियों को आकर्षित करती थी. पहले तो यह लड़कियों के साथ नार्मल और हाफ नेकेड शूटिंग करते थे. फिर मोटी रकम का लालच देकर पोर्न फिल्में शूट करती थी.

लेकिन कोलकाता में हुई वेश्यावृत्ति की घटना ने सबका ध्यान खींचा और जिसके बाद ये बाद ये कार्यवाही हुई है. आपको बता दें कि नंदिता दत्ता सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

Share Now

\