मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता -नाना पाटेकर मामले की जांच बंद की, नहीं मिला कोई सबूत

तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोप में 8 महीने की लंबी जांच के बाद भी पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले है. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले को क्लोज करने का फैसला किया है. ऐसे में साफ है कि अभिनेता नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिलने जा रही है.

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर (Photo Credits: Youtube/Facebook)

मीटू अभियान (MeToo) के तहत तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया था. जिसके बाद मुंबई पुलिस (Police) ने तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) द्वारा की गई शिकायत पर नाना पाटेकर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी. लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया था. 8 महीने की लंबी जांच के बाद भी तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोप में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले है. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले को क्लोज करने का फैसला किया है. ऐसे में साफ है कि अभिनेता नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिलने जा रही है.

न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से आई इस खबर में बताया गया है कि पुलिस इस मामले में पुख्ता सबूत ना मिलने के चलते जांच बंद करने जा रही है.

आपको बता दे कि तनुश्री ने नाना के खिलाफ 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद नाना पाटेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 503 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई.

तनुश्री ने पहली बार 2008 में नाना के कथित दुर्व्यवहार के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि फिल्मस्तान स्टूडियो में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

Share Now

\