तनुश्री दत्ता के आरोपों से तंग आकर नाना पाटेकर ने भेजा लीगल नोटिस, जल्द करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
नाना पाटेकर ने हाल ही में आश्वासन दिया था कि वो मुंबई लौटकर कैमरे से आंख में आंख मिलकर हर सवाल का जवाब देंगे
तनुश्री दत्ता और उनके आरोपों से निपटने के लिए अब नाना पाटेकर ने कानून का रास्ता चुना है. हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के लिए जैसलमेर में शूट कर रहे नाना पाटेकर ने मीडिया से कहा था कि वो मुंबई लौटकर कैमरे से आंख में आंख मिलाकर हर सवाल का जवाब देंगे. अब खबर है कि नाना की लीगल टीम ने तनुश्री को एक लीगल नोटिस भेजकर उन्हें माफी मांगने को कहा है. ऐसा न करने पर वो तनुश्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.
नाना पाटेकर के लॉयर राजेंद्र शिरोडकर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “एक लीगल नोटिस उन्हें भेजा दिया गया है. हमने उन्हें एक स्टैण्डर्ड नोटिस भेजा है जिसमें उनके सभी आरोपों को गलत बताया गया है और उनसे माफी मांगने को कहा गया है.” इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें नाना पाटेकर सभी सवालों के जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें: नाना पाटेकर की प्रेस कांफ्रेंस से पहले तनुश्री दत्ता ने दिया ऐसा बयान, जमकर लगाई फटकार
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “फिलहाल तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. मुझे बिलकुल भी पता नहीं कि तनुश्री ऐसा क्यों कह रही हैं लेकिन उसका भी कोई कारण जरूर होगा. नाना आज या फिर कल मुंबई लौट आएंगे और प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. उन्हें आने दिजिए, जानकारी उन्हीं से बेहतर मिल पाएगी. कल तक उन्हें जरूर आ जाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: Exclusive: तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर जावेद जाफरी ने दिया ये बड़ा बयान, देखें Video
एक तरफ जहां तनुश्री ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मीडिया में खुलकर बात की है वहीं अब सभी को नाना पाटेकर का इंतजार है जब वो मीडिया में अपना पक्ष रखेंगे.