तनुश्री दत्ता के आरोपों से निपटने के लिए नाना पाटेकर ने बनाया ये मास्टर प्लान

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगते हुए उनके खिलाफ मीडिया में बयान दिया था

नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता (Photo Credits: Twitter/Instagram)

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद अब गहराता नजर आ रहा है. तनुश्री के बयानों से परेशान नाना पाटेकर ने अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. नाना के लॉयर राजेंद्र शिरोडकर ने मीडिया को दिए हुए स्टेटमेंट में खुलासा किया कि वो आज तनुश्री को लीगल नोटिस भेजने वाले हैं.

एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजेंद्र ने कहा, “हम तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी में हैं क्योंकि उन्होंने झूठे और बेबुनियादी बयान दिए हैं. हम ये नोटिस भेजकर उन्हें चेतावनी देंगे कि वो अपने बयानों के लिए माफी मांग लें.”

गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने मीडिया चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उनके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. उनके बयान से मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है और अब ये विवाद कोर्ट कचहरी की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

Share Now

\