22 दिनों से अपने सास-ससुर से बात नहीं कर पाने से परेशान हैं उर्मिला मातोंडकर, जम्मू-कश्मीर को लेकर कह दी ये बात

उर्मिला मातोंडकर ने एक बार फिर कश्मीर में फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद होने पर आप्पति उठाई हैं. उर्मिला ने कहा कि पिछले 22 दिनों से कश्मीर में फोन और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रखने के कारण वो अपनी सास-ससुर से बात नहीं कर पा रही हैं.

22 दिनों से अपने सास-ससुर से बात नहीं कर पाने से परेशान हैं उर्मिला मातोंडकर, जम्मू-कश्मीर को लेकर कह दी ये बात
उर्मिला मातोंडकर (Image Credit: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ज्वाइन कर चुनाव लड़ने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने एक बार फिर कश्मीर (Kashmir) में फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद होने पर आप्पति उठाई हैं. उर्मिला ने कहा कि पिछले 22 दिनों से कश्मीर में फोन और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रखने के कारण वो अपनी सास-ससुर से बात नहीं कर पा रही हैं और उनका हाल नहीं जान पा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तरीके को अमानवीय बताया. उन्होंने कहा कि " अनुच्छेद 370 जिस तरीके से हटाया गया है वो अमानवीय है. कश्मीर में मेरे सास-ससुर है दोनों ही शारीरिक तौर पर फिट नहीं हैं. दोनों को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर हैं. 22 दिनों से मेरे पति की और मेरी उनसे बात नहीं हो पाई है. उनके पास दवाई है या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है." यह भी पढ़े: बकरी ईद पर उर्मिला मातोंडकर ने कहा- 'कश्मीरियों के लिए प्रार्थना करती हूं', तो लोगों ने किया ट्रोल

आपको बता दे कि बकरीद के दौरान भी उर्मिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि इस साल इस त्योहार पर वो बेहद दुखी हैं क्योंकि एक हफ्ते बीत गए हैं लेकिन वो कश्मीर में अपने ससुरालवालों से बात नहीं कर पाई हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला उत्तर मुंबई सीट से चुनावी मैदान में उतरी थी जहां उन्हें बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने  भारी मतों से हराया था.


संबंधित खबरें

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 13 जुलाई की छुट्टी पर विवाद, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर साधा निशाना

NIA ने नार्को-आतंकवाद और टेरर फंडिंग केस में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में ईडी ने 15.78 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कीं

\