प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड ने सुनाई आपबीती, कहा- 19 साल की उम्र में हुआ था मेरा यौन उत्पीड़न

जब टीवी शो 'बालिका वधु' की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या की थी, तब उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज के बारे में भी काफी चर्चा हुई थी. अब राहुल राज ने लेखक मुश्ताक शेख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

राहुल राज (Photo Credits: Facebook)

जब टीवी शो 'बालिका वधु' की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्महत्या की थी, तब उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज के बारे में भी काफी चर्चा हुई थी. अब राहुल राज ने लेखक मुश्ताक शेख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि ," नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री की वजह से मुझे काफी हिम्मत मिली. इंडस्ट्री में मेरे जैसे कई लड़कें हैं जिन्होंने यौन उत्पीड़न का सामना किया है. लोग अभिनेता बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन उन्हें इस तरह की परेशानियां फेस करनी पड़ती हैं. कभी कभी तो ऐसा होता है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. महिलाओं के अलावा पुरुषों का भी यौन शोषण होता है."

राहुल ने आगे कहा कि, "मेरा मानना है कि मुश्ताक शेख की सच्चाई बाहर आनी चाहिये. मैं यह चाहता हूं कि न्यूकमर्स के साथ इस तरह का गलत व्यवहार करने से पहले  मुश्ताक शेख को कई बार सोचना पड़ें. मेरे साथ 19 साल की उम्र में ऐसा सब कुछ हुआ था. " राहुल ने बताया कि वह कोई भी कानूनी कार्रवाई नही करेंगे. वह सिर्फ नाम लेकर उस व्यक्ति को शर्मिंदा महसूस करवाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: -  #MeToo: यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे अनु मालिक को छोड़ना होगा टीवी शो 'इंडियन आइडल'

बता दें कि बॉलीवुड में इन दिनों मी टू अभियान चल रहा है. इसके चलते कई महिलाओं ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने उनके साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. अनु मलिक, आलोकनाथ, विकास बहल, कैलाश खेर और नाना पाटेकर जैसे सितारों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है.

Share Now

\