Attack on Sonu Nigam: मुंबई में सोनू निगम पर म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला, अस्पताल में भर्ती (Watch Video)
सोनू निगम पर हमला (Photo Credits Twitter)

Attack on Sonu Nigam: मुंबई के चेंबूर में म्यूजिक इवेंट के दौरान सोमवार रात गायक सोनू हमला हुआ है. हमले के बाद सोनू निगम को चेम्बूर के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  सोनू निगम पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से नीचे उतरते हुए सोनू निगम और उनके दोस्त के साथ कुछ लोगों ने धक्का- मुक्की कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान बॉडीगॉर्ड ने आकर सोनू और उनके दोस्त को बचाया. हमले को लेकर आरोप है कि उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे और उनके कुछ गुंडों ने यह हमला किया.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उद्धव ठाकरे गुट के विधायक प्रकाश फरटेपेकर चेंबूर महोत्सव में सोनू निगम से मिलना चाहते थे. जब उन्हें सिंगर से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया, तो हंगामा शुरू हो गया और विधायक के बेटे और उनके कुछ लोगों ने सोनू निगम के साथ धक्का मुक्की की.

Video: