मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके से एक 16 साल के लड़के को धमकी भरा ईमेल भेजने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. उस लड़के ने पुलिस को लिखे अपने ईमेल में दावा किया था कि सलमान खान (Salman Khan) के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स (Galaxy Apartments) वाले घर में बम रखा गया है जो अगले 2 घंटे में ब्लास्ट हो जाएगा. ईमेल को पढ़ने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए.
ईमेल में लिखा था, "बांद्रा में गैलेक्सी सलमान खान के घर पर अगले 2 घंटे में ब्लास्ट होगा रोक सकते हो तो रोक लो." ईमेल मिलने के बाद पुलिस फौरन अपनी टीम लेकर सलमान खान के घर पहुंची और वहां जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन उन्हें वहां कुछ भी नहीं मिला. पुलिस को यह ईमेल 4 दिसंबर को मिला था जिसके बाद मुंबई पुलिस के अफसरों ने डॉ. मनोज कुमार शर्मा (एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस) और साथ ही 'बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड' को लेकर सलमान खान के घर की अच्छे से जांच की.
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने इनके साथ कर ली शादी? मांग भरते हुए वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान सलमान अपने घर पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) समेत अन्य सदस्य मौजूद थे जिन्हें फौरन अपार्टमेंट खाली करने को कहा गया. पुलिस को अंदाजा हो गया था कि उन्हें मिला हुआ ईमेल असल में एक अफवाह है.
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ईमेल गाजियाबाद से आया है और यह भी पाया कि एक 16 साल के लड़के ने यह हरकत की है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की एक टीम गाजियाबाद के लिए रवाना हुई लेकिन वह लड़का गिरफ्तारी के डर से छुप गया था. लड़के के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने उसके खिलाफ समन जारी करके उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) में पेश होने को कहा. इसके अगले ही दिन 7 दिसंबर को वह लड़का पुलिस के सामने पेश हुआ और उसे जूविनाइल कोर्ट (Juvenile Court) में पेश किया गया. पुलिस ने यहां अपनी चार्जशीट फाइल की और मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने उस नाबालिग को रिहा कर दिया.