जायरा वसीम छेड़छाड़ मामले में मुंबई पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से चर्चा में आई एक्ट्रेस जयरा वसीम के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने अब ये काम किया है
एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ मामले के 8 महीने का बाद मुंबई पुलिस ने डिंडोशी सेशंस कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इस केस को लेकर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई और दोनों ही पक्षों की दलीलों को सुना गया. बता दें कि जायरा ने विकास सचदेवा नामके व्यक्ति पर फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. जायरा ने रोते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और अपनी आपबीती सुनाई थी जिसके बाद आईपीसी की धारा 354 के तहत विकास को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि अब डिंडोशी कोर्ट 1 सितंबर को इस बात का फैसला करेगी कि विकास पर चार्जेस लगाए जाए या नहीं. नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला होने के कारण इस केस को खास गंभीरता से लिया जा रहा है. ऐसे में विकास के बचाव में उनके अधिवक्ता एचएस आनंद और अदनान शैख ने कोर्ट से कहा कि शिकायतकर्ता ने अब तक अपनी उम्र का प्रमाण नहीं दिया है. उन्होंने सिर्फ अपनी आधार की एक कॉपी जमा की है. लेकिन सिर्फ इसे मान्य नहीं ठहराया जा सकता. आनंद ने कोर्ट से ये भी कहा कि ऐसे मामलों में किसी व्यक्ति के उद्देश्य को भी समझना चाहिए. जिसपर आरोप लगा है वो उस समय शिकायतकर्ता के पीछे सो रहा था. उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था कि वो किसी के साथ भी इस तरह से छेड़छाड़ करें.
ये भी कहा गया कि इस मामले को शिकायतकर्ता ने दर्ज नहीं किया है और पुलिस स्टेशन जाने की जगह उन्होंने तो पहले इस बात का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना सही समझा.
जानकारी है कि इस केस की जांच कर रहे अफसर ने दो निवेदन पत्र की कॉपी भी पेश की है जो उन्होंने जायरा को भेजी थी ताकि वो मुंबई आकर मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा सकें. लेकिन जायरा नहीं आईं.