आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की शादी में मौनी रॉय ने मचाया बवाल, परफॉर्मेंस कैंसिल करने की दी थी धमकी?

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने 9 मार्च को मुंबई में बड़े ही धूमधाम से शादी की थी . इस शादी में बॉलीवुड की कई नामी गिरामी हस्तियां पहुंची थी

आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और मौनी रॉय (Photo Credits: Instagram)

आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) ने 9 मार्च को मुंबई के बांद्रा (Bandra) इलाके स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) में बेहद शानदार ढंग से शादी की. शादी में बॉलीवुड ही नहीं बल्कि देश और दुनिया से जुड़ी कई नामी गिरामी हस्तियां पहुंची. ऐसे में अंबानी परिवार ने सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम कर रखे थे. यहां मोबाइल फोन्स पर भी सील लगाए लगे थे ताकि इवेंट से किसी की कोई फोटो या वीडियो लीक न हो सके.

एक तरफ जहां सभी मेहमान ने अंबानी परिवार के बंदोबस्त के साथ सहयोग करते हुए वेन्यू में जाने से पहले सभी नियमों का पालन किया वहीं अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) को लेकर खबर आई है कि वो इस बता को लेकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों (security) से भिड़ गईं.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने बहु श्लोका मेहता को मुंह दिखाई में दिया हीरों का हार, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड शादी डॉट कॉम की खबर के अनुसार, जब मौनी वेन्यू पर पहुंची तो उन्हें उनके फोन को सील करने को कहा गया. लेकिन वो इस बात से सहमत नहीं थी और बार-बार इसके लिए मना कर रहीं थी. काफी समझाने के बाद उन्होंने अपने फोन को सील करवाया. बताया गया कि इसके बाद अपनी परफॉर्मेंस से ठीक पहले उन्होंने अपने फोन की सील को निकालने की कोशिश की. इसके चलते वहां सिक्यूरिटी गार्ड्स ने फिर से उन्हें टोका और ऐसा करने से मना किया.

इसके बाद मौनी एक दम भड़क गईं और उन्होंने ऐन मौके पर अपनी परफॉर्मेंस को कैंसिल करने की धमकी दे डाली. लेकीन क्योंकि एडवांस पेमेंट किया जा चूका था और ऐसे में मौनी को उनकी बात माननी पड़ी.

आपको बता दें कि शादी में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. बात करें मौनी रॉय की तो वो जल्द ही फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर- रॉ' में नजर आएंगी.

इसी के साथ वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगी.

Share Now

\