Monalisa Hot Photo: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें आपको आसानी से मिल जाएंगी. हाल ही में उन्होंने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों पूल में नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में मोनालिसा ब्लैक मोनॉकनी और विक्रांत ब्लैक बॉक्सर्स में हैं.
ये तस्वीरें उनके श्रीलंका हॉलिडे की हैं. तस्वीरों के साथ मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत को टैग कर लिखा है- ''मुझे वापस लेकर चलो." ये भी पढ़ें: Monalisa Hot Video: स्विमिंग पूल में नहाते हुए मोनालिसा ने दिलबर गाने पर दिखाया सेक्सी अंदाज, देखकर आहें भरने लगेंगे आप
देखें मोनालिसा की तस्वीरें...
View this post on Instagram
Take Me Back ... ❤️@vikrant8235 #lovely #throwback #love #srilankadiaries
इसके पहले मोनालिसा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ फ्राइडे नाइट खूब एंजॉय किया था. उन्होंने पूरी रात पार्टी की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वह नाइट क्लब में अपने किलर डांस मूव्स दिखा रही थीं. ब्लैक ड्रेस में मोनालिसा काफी हॉट लग रही थीं.
View this post on Instagram
#AboutLastNight when I converted a pub into ramp walk for my lil fantasy! 🤪🤪🤪
मोनालिसा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह गुल खान के शो 'नजर 2' में मधुलिका के रोल में दिखाई दे रही हैं. पहला सीजन खत्म होने के बाद शो के मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं, जहां डायन मधुलिका पहले से भी ज्यादा खतरनाक है. इसके अलावा मोनालिसा को सब टीवी का शो 'अपना न्यूज आएगा' भी ऑफर हुआ है.