Monalisa Hot Song: मोनालिसा ने फाट जाई चोली में पवन सिंह के साथ किया हॉट डांस, यूट्यूब पर हल्ला मचा रहा है ये गाना
मोनालिसा और पवन सिंह जब भी साथ आते हैं धमाल मचा जाते हैं. ऐसे में उनका ये भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पवन और मोनालिसा के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.
भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में कम और हिंदी इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव हैं. वो नए नए शो कर लोगों को अपने एक्टिंग का हुनर भी खूब दिखा रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी मोनालिसा वहां की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं. यही वजह है कि मोनालिसा के गाने आए दिन वायरल होते रहते हैं. मोनालिसा का एक और गाना फाट जाई चोली हो (Faat Jaai Choli Ho) तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो पवन सिंह के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं.
मोनालिसा और पवन सिंह जब भी साथ आते हैं धमाल मचा जाते हैं. ऐसे में उनका ये भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पवन और मोनालिसा के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. दोनों का ये गाना फिल्म जिद्दी आशिक से है. आप भी देखिए मोनालिसा और पवन का मस्त मस्त अंदाज.
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन खुद से जुड़ी नई नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. जिसे फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. मोनालिसा की बोल्ड तस्वीरें आए दिन चर्चा में रहता है.