Monalisa Hot Photos: गुलाबी साड़ी पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने माहौल को बनाया रंगीन, शेयर की दिलचस्प तस्वीरें

अपने इस नए पोस्ट के साथ ही मोनालिसा ने अपने नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट भी किया है. मोना ने बताया 'हम हैं मीरा. जल्द आएंगे आपके घर. हंगामा प्ले एप पर, हंगामा करने.

मोनालिसा (Image Credit: Instagram)

भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी बोल्ड (Bold) अदाएं दिखाने से कभी परहेज नहीं करती. वह आए दिन सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीरें शेयर करते रहती हैं. तो वहीं फैंस को भी मोनालिसा का ये अवतार खूब पसंद आ रहा है. मोनालिसा अपने सोशल मीडिया पेज पर इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक में कहर ढाते दिखाई दे रही है. ऐसे में मोनालिसा ने एक बार फिर कयामत ढा देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. अपने पोस्ट में मोनालिसा गुलाबी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. तो वही बीच गार्डन में खड़े होकर उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं.

हालांकि अपने इस नए पोस्ट के साथ ही मोनालिसा ने अपने नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट भी किया है. मोना ने बताया 'हम हैं मीरा. जल्द आएंगे आपके घर. हंगामा प्ले एप पर, हंगामा करने. आपको बता दें कि मेरी मोनालिसा का शो नमक इश्क का बंद होने की कगार पर है जिसमें वह इरावती का किरदार निभा रही है ऐसे में मोनालिसा का जलवा अब वेब सीरीज में दिखाई देने जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा में अपना जलवा दिखाने के बाद मोनालिसा इन दिनों हिंदी जगत में छाई हुई हैं. वह कलर्स के शो में नजर आ चुके हैं वेब सीरीज के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने की तैयारी कर रही हैं.

 

Share Now

\