Miss World 2018: आज होगा मिस वर्ल्ड 2018 विनर की घोषणा, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं अनुकृति व्यास, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

मिस इंडिया 2018 का खिताब जीतने वाली अनुकृति व्यास आज मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं

(Photo Credits: Facebook)

मिस वर्ल्ड 2018 पीजेंट (Miss World 2018 Beauty Pageant) के लिए आज के 68वें सीजन का आयोजन आज चीन (China) के सान्या शहर (Sanya City) में किया गया है. इस इवेंट में दुनियाभर के देशों से चुनकर आईं सुंदरियां आज इस ग्रैंड इवेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें से सबसे प्रबल दावेदार को विश्व सुंदरी 2018 का खिताब दिया जाएगा. इस ब्यूटी पीजेंट के लिए कॉन्टेस्टेंट्स एड़ी चोटी का दम लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले साल भारत से मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) ने इस खिताब को अपने नाम किया था. अब इस के विनर को मानुषी ये बेशकीमती ताज पहनाएंगी. आइए आपको इस इवेंट से जुड़ी इन बेहद अहम बातों के बारे में बताते हैं.

भारत से अनुकृति व्यास कर रही हैं प्रतिनिधित्व

इस साल अनुकृति व्यास ने मिस इंडिया का टाइटल जीतकर सभी का दिल जीता. उनकी संदरता और कुशलता ने उन्हें भारत में जीत दिलाई और अब अपने देश की प्रतिनिधि बनकर 'मिस वर्ल्ड 2018' ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले रही हैं. जून में आयोजित मिस इंडिया पीजेंट (Miss India 2018) में अनुकृति को विनर चुना गया था.

कौन हैं अनुकृति व्यास

अनुकृति तमिलनाडु की रहनेवाली हैं. वें चेन्नई के लोयोला कॉलेज की स्टूडेंट हैं और फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं. उन्हें नाच और गाने का बेहद शौक है. इसी के सतह खेल खुद और आउटदूर एक्टिविटीज में भी उनकी काफी रूचि है. अनुकृति ने महज 19 साल की उम्र में 'मिस इंडिया 2018' टाइटल अपने नाम दर्ज किया.

यहां होगा लाइव स्ट्रीमिंग, इतने बजे होगा प्रसारित

जानकारी के आनुसार, 8 दिसंबर यानी की आज शाम 4.30 बजे इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा.  इस इवेंट से सीधा प्रसारण दर्शक रोमेडी नाउ चैनल पर देख सकते हैं. इसी के साथ दर्शक 'मिस वर्ल्ड' के यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यक्रम को देख सकते हैं.

वर्ल्ड 2018' ब्यूटी पीजेंट में ये देश ले रहे हैं हिस्सा

बताया जा रहा है 'मिस वर्ल्ड 2018' के लिए दुनियाभर से 32 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेने आई हैं. चिली (Chilli), फ्रांस (France), बांग्लादेश (Bangladesh), जापान (Japan), मलेशिया (Malaysia) , मॉरिशस (Mauritius), मेक्सिको (Mexico), नेपाल (Nepal), न्यूजीलैंड (New Zealand), सिंगापुर (Singapore), थाइलैंड (Thailand), युगांडा (Uganda), अमेरिका (America), वेनेजुएला (Venezuela) और वियतनाम (Vietnam) से भी सुंदरियां इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने पहुंच रही हैं.

Share Now

\