Mirzapur 3 का हुआ आधिकारिक ऐलान, शेयर किया गया पहला पोस्टर (View Pic)

प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर के सीजन 3 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उन्होंने शो का पहला पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें एक जलती हुई कुर्सी दिखाई दे रही है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "गुड्डू और गोल्डी एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं क्योंकि वे सिंहासन पर अपना दावा ठोकते हैं.

Prime Video (Photo Credits: Instagram)

Mirzapur 3: प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर के सीजन 3 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उन्होंने शो का पहला पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें एक जलती हुई कुर्सी दिखाई दे रही है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "गुड्डू और गोल्डी एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं क्योंकि वे सिंहासन पर अपना दावा ठोकते हैं. क्या वे अग्निपरीक्षा पास करेंगे या बाहरी ताकतें सत्ता के सिंहासन को हमेशा के लिए नष्ट करने की कोशिश करेंगी." JNU Teaser Released: सिद्धार्थ बोधके और उर्वशी रौतेला स्टारर 'जेएनयू' का टीजर हुआ लॉन्च, 5 अप्रैल सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)

मिर्जापुर 3 को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी के बैनर तले बनाया गया है. इसके कार्यकारी निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, कासिम जग्मागिया, गुरमीत सिंह है. साथ ही इसे गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने डायरेक्ट किया है. लेखक हैं अपूर्व धर बदगैयां, अविनाश सिंह तोमर, अविनाश सिंह, विजय नारायण वर्मा आदि.

देखें पोस्टर:

सीरीज में मुख्य कलाकार हैं पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पायलुली, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, मानुषी चड्ढा, ईशा तलवार. फिलहाल लिस्ट में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु का नाम नहीं लिखा गया है, जो फैंस के लिए एक चिता का विषय हो सकता है. साथ ही यह शो कब रिलीज होगा इसकी जानकारी भी आभी शेयर नहीं की गई है.

Share Now

\