मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की इन सेक्सी वेकेशन फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर दे रहे हैं कपल गोल्स. देखें ये खूबसूरत फोटोज...

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर (Photo Credits: Instagram)

सुपरमॉडल-अभिनेता मिलिद सोमन (Milind Soman) और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) की मालदीव (Maldive) में समुद्र के किनारे बिताए छुट्टियों की तस्वीरों ने उनके बीच के तालमेल की मिसाल पेश की है.

हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे इस जोड़े ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी छुट्टियों के खास पलों की झलकियां प्रशंसकों के साथ साझा की थी, लेकिन अंकिता द्वारा साझा की गई हालिया तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है.

इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं, जिसका शीर्षक है "आज, कल, हमेशा." तस्वीर में अंकिता जहां गुलाबी परिधान में नजर आ रही है, वहीं मिलिंद ने शॉर्ट्स के साथ नीले रंग की कमीज पहन रखी है.

इसके पहले साझा की गई तस्वीरों में दोनों समुद्र के किनारे दौड़ लगाते नजर आ रहे थे.

Share Now

\