Marjaavaan Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म ने पहले दिन की औसत कमाई

मरजावां को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर से भी टक्कर मिल रही है.

मरजावां फिल्म पोस्टर (Image Credit: Twitter)

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां (Marjaavaan) इस फ्राइडे थियेटर में रिलीज हो चुकी हैं. 3 हजार के करीब स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. जिसे देखने के बाद मेकर्स ने जरूर राहत की सांस ली होगी. जी हां, काफी बज्ज होने के बाद मरजावां जब रिलीज हुई तो फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिला. जिसके बाद सिनेमाघरों में भी लोगों की बहुत भीड़ नहीं उमड़ी. लेकिन अब जो फिल्म का कलेक्शन सामने आया है उसे एक सम्मानित नंबर कहा जा सकता है.

ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म मरजावां के पहले दिन के कलेक्शन (Box Office Collection) को सामने लाया है. तरण के मुताबिक फिल्म सिंगल स्क्रीन थियेटर और टायर 2 और टायर 3 सिटी में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके चलते फिल्म के पहले दिन की कमाई 7 करोड़ के पार चली गई. हालांकि इस आंकड़े में आने वाले दोनों में उछाल भी जरूर देखने को मिलेंगे.

मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख ने एक बौने शख्स का किरदार निभाया है तो वहीं फिल्म रकुल प्रीत के काम भी काफी तारीफ हो रही है. जबकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर से भी टक्कर मिल रही है. शुक्रवार को बाला ने जहां 3 करोड़ के ऊपर की कमाई वहीं नवाज की फिल्म ने भी 4 करोड़ से ऊपर की कमाई की हैं.

Share Now

\