Man vs Wild शो में आज नजर आएंगे PM मोदी, खुद ट्वीट करके दी ये जानकारी
डिस्कवरी चैनल पर आने वाले फेमस शो मैन वर्सेज वाइल्ड आज पीएम मोदी नजर आएंगे. ये पूरा एपिसोड आज रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी डिस्कवरी चैनल पर आने वाले फेमस शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) का हिस्सा बने है. शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने पीएम मोदी के साथ एक पूरा एपिसोड शूट किया है. जिसका टेलीकास्ट आज रात 9 बजे किया जाएगा. जहां देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही रूप दिखाई देगा. दरअसल जब से शो का प्रोमो सामने आया है. तभी से इसे लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा हैं. लेकिन अब दर्शक पीएम संग बेयर ग्रिल्स के इस पूरे एपिसोड को देख सकते हैं.
ऐसे में अब खुद पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट से भी इस बात की जानकारी दी गई हैं. पीएम मोदी ने लिखा कि ‘भारत के हरे-भरे जंगलों के बीच में रहकर पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर रौशनी डालने से बेहतर क्या हो सकता है..आज रात 9 बजे ज्वाइन करें!’ यह भी पढ़े: Man vs Wild: बेयर ग्रिल्स ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- मुश्किल हालातों में भी रहते हैं शांत और विनम्र
वैसे इस शो का हिस्सा बनने के बाद प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ कई वर्षों तक प्रकृति के बीच, पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं. उन दिनों का मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव है. इसलिए जब मुझसे राजनीति से परे जीवन पर आधारित इस खास एपिसोड में हिस्सा लेने के लिए पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में तो मैं इसमें भाग लेने को बहुत इच्छुक था. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए, यह शो दुनिया को भारत की समृद्ध पर्यावरण विरासत को दिखाने और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने के महत्व पर गौर करने का मौका है. वन में एक बार फिर समय बिताना बेहतरीन अनुभव रहा, वो भी बियर ग्रिल्स के साथ जो कि बेहतरीन ऊर्जा के धनी हैं और वह प्रकृति को उसके सबसे शुद्ध रूप में खोजने में लगे रहते हैं.’’
आपको बता दे कि यह खास एपिसोड आज रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. यह 180 से अधिक देशों में ‘डिस्कवरी नेटवर्क’ के चैनलों पर दिखाया जाएगा.