Actress Sonakshi Sinha: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के सोशल मीडिया अकाउंट अभद्र कमेंट करने वाला शख्स गिरफ्तार

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहां पर लोग अपने मन की बात बेबाक अंदाज में कर लेते हैं. आम से लेकर खास तक हर कोई किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी करता है. कोई अच्छी बाते करता है तो कोई बुरी बाते करता है. लेकिन जो अभद्रता की मर्यादा को लांघता है फिर उसे जेल भी जाना पड़ता है. कई बार देखा है कि बॉलीवुड के हीरो और हिरोइन को सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कहते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Actress Sonakshi Sinha) के साथ. जहां उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शख्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. जिसके बाद मामला गरमाया और मुंबई पुलिस के सायबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch Mumbai) के पास जा पहुंचा. उसके बाद सायबर क्राइम की टीम ने जांच शुरू.

सोनाक्षी सिन्हा (Photo Credits: Twitter)

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहां पर लोग अपने मन की बात बेबाक अंदाज में कर लेते हैं. आम से लेकर खास तक हर कोई किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी करता है. कोई अच्छी बाते करता है तो कोई बुरी बाते करता है. लेकिन जो अभद्रता की मर्यादा को लांघता है फिर उसे जेल भी जाना पड़ता है. कई बार देखा है कि बॉलीवुड के हीरो और हिरोइन को सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कहते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Actress Sonakshi Sinha) के साथ. जहां उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शख्स ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. जिसके बाद मामला गरमाया और मुंबई पुलिस के सायबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch Mumbai) के पास जा पहुंचा. उसके बाद सायबर क्राइम की टीम ने जांच शुरू.

मुंबई पुलिस की सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की सोशल मीडिया अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिफ्तार कर लिया. जिस आरोपी को सायबर क्राइम की टीम ने पकड़ा है. वो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है. उसकी उम्र 27 साल के करीब है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस मामलें की पूछताछ कर रही है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि वॉट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर पर अक्सर लोग आवेश में आकर या फिर अपनी हरकतों के कारण किसी बड़े नेता, अभिनेता या सोशल वर्कर के अकाउंट पर अश्लील या अपमानजनक मैसेज कर देते हैं. इस तरह कई मामले सामने आते रहते हैं. वहीं पिछले कुछ समय से इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन उन्हें इस बात का अभाष नहीं होता है कि उनकी हरकतों की शिकायत के बाद उन्हें हवालात जाना पड़ सकता है. वहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर के कार्रवाई भी करती है.

Share Now

\