पीएम मोदी डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिए गोधरा कांड को मेकर्स ने किया रीक्रिएट, ट्रेन कोच को लगाई आग
नरेंद्र मोदी डाक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर काम जोरों शोरों से चल रहा है और अब फिल्म के मेकर्स ने इसके दूसरे शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म के अलावा उनपर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जा रही है जिसका काम जोरों शोरों से चल रहा है. इस फिल्म में पीएम मोदी के निजी और राजनीतिक जीवन के कई किस्से देखने को मिलेंगे. ऐसे में इस फिल्म में 2002 के गोधरा कांड का भी जिक्र होगा. अभी खबर आई है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने बीते रविवार को गोधरा कांड (Godhra Train Burning) का सीन शूट किया. ज्ञात हो कि 2002 में हुए इस कांड में साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) को आग लगा दी गई थी जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग की प्लानिंग और निगरानी वेस्टर्न रेलवे और वडोदरा फायर डिपार्टमेंट ने मिलकर की. यहां पर सीन को शूट करने के लिए एक ट्रेन की कोच को आग लगाई गई. वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ खेमराज मीना ने बताया, "डाक्यूमेंट्री फिल्म को शूट करने के लिए इजाजत दी गई थी. ये विश्वामित्री रेलवे स्टेशन के करीब शूट किया गया. इसके कारण किसी भी रेल ट्रैफिक को दिक्कत नहीं आई और साथ ही जिस बोगी का इस्तेमाल किया गया वो हमने दिया था. वो एक मॉक ड्रिल बोगी था और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था."
फिल्म के इस सीन को गुजरात में शूट किया गया और ट्रेन के भीतर के सीन्स को मुंबई के एक सेट में शूट किया जाएगा. ये डाक्यूमेंट्री फिल्म इस साल आम चुनाव के पहले रिलीज की जाएगी.इस फिल्म का निर्माण बेंचमार्क प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस खबर के सामने आने के बाद लोग पीएम मोदी बायोपिक और इस फिल्म के बीच कंफ्यूज हो गए हैं. ऐसे में आपको बता दें कि ये एक डाक्यूमेंट्री फिल्म है जिसे लेकर रविवार को शूटिंग की गई.