Maidaan: अजय देवगन स्टारर 'मैदान' हुई पोस्टपोन, एक्टर ने लेटेस्ट पोस्टर शेयर करके बताई नई रिलीज डेट

फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की शानदार सफलता के बाद अजय देवगन जल्द ही फुटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगे. अपनी अगली फिल्म 'मैदान' में वो फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम, जिन्होंने एशियन गेम्स 1951 और 1962 में भारत की जीत दिलाने में मदद की थी, उनका किरदार निभाते नजर आएंगे.

मैदान पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

Maidaan: फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की शानदार सफलता के बाद अजय देवगन जल्द ही फुटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगे. अपनी अगली फिल्म 'मैदान' में वो फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम, जिन्होंने एशियन गेम्स 1951 और 1962 में भारत की जीत दिलाने में मदद की थी, उनका किरदार निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ये पहली बार होगा जब अजय किसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: फिल्म मैदान से अजय देवगन का फर्स्ट लुक आया सामने, कोच के लुक में आए नजर

फिल्म के नए पोस्टर्स को ट्विटर पर शेयर करते हुए अजय ने इसकी नई रिलीज डेट भी बताई है. इस फिल्म को अब 11 दिसंबर, 2020 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के नए पोस्टर में अजय हाथ में फुटबॉल लिए हुए अपनी टीम के साथ कॉंफिडेंट स्टाइल में खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म का निर्देशन बधाई के निर्देशक अमित सह्र्मा कर रहे हैं जो जल्द ही इस फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर लेंगे. बतातें चलें कि इस साल दिसंबर में आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज होनी है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अपना दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा.

Share Now

\