Mahatma Gandhi Death Anniversary: भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है और ऐसे में देशभर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहे हैं. हमेशा से अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले बापू ने समाज नैतिकता की मिसाल कायम की. उनके सीख और सिद्धांतों ने न जाने कितने ही लोगों को रास्ता दिखाया और उनका दिल छुआ. आज उनके पुण्यतिथि के मौके पर लोग उनके बलिदान और संघर्ष भी कर रहे हैं. देश की विकट परिस्थिति के बावजूद उन्होंने कभी भी हिंसा का प्रयोग न तो किया और न हजी करने का प्रोत्साहन दिया.
अपने चरित्र और अपने व्यवहार से उन्होंने समाज में मानवता का उदाहरण पेश किया और ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गीत लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपको बापू के उन्हीं सिद्धातों की याद आएगी. ये भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Death Anniversary 2020: महात्मा गांधी के इस फैसले से नाराज होकर नाथूराम गोडसे बना उनकी जान का दुश्मन, गोली मारकर की बापू की हत्या
घुपति राघव...
बंदे में था दम...
वैष्ण जन तो...
साबरमती के संत...
मनोरंजन जगत द्वारा दिए गए इन गीतों के माध्यम से आप भावपूर्ण रूप से गांधी जी को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि को मना सकते हैं. ये गीत अपने आप में हमें मानवता और अहिंसा जैसे मूल्यवान गुणों का एहसास कराते हैं.