MNS पर बयान देना पड़ा तनुश्री दत्ता को भारी, महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज किया मानहानि का मामला
मनसे प्रमुख राज ठाकरे और तनुश्री दत्ता

राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को लेकर की गई अपनी टिका टिप्पणी के चलते अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अब और भी ज्यादा मुश्किलों से घिर गई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया है. ये मामला महाराष्ट्र के बीड जिले के कैज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है. मनसे पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमंत धास का कहना है कि तनुश्री ने राज ठाकरे के खिलाफ बेकार और अपमानजनक बयानबाजी करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है.

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने तनुश्री के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया है. वो अब इस मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सुमंत धास का कहना है कि वो इस मामले को लेकर कोर्ट का रुख भी करेंगे.

बता दें कि तनुश्री दत्ता इन दिनों नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं.

तनुश्री ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी गुंडों की पार्टी है. राज ठाकरे बाल ठाकरे की जगह लेना चाहते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2008 में राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर हमला किया था.