लोकसभा चुनाव 2019: पुणे से बीजेपी की प्रत्याशी होंगी माधुरी दीक्षित? अभिनेत्री ने दिया यह जवाब

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई है. हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 2019 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) लड़ सकती हैं. बताया जा रहा था कि वह पुणे (Pune) से बीजेपी (BJP) की प्रत्याशी बन सकती हैं

माधुरी दीक्षित (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई है. हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)  2019 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) लड़ सकती हैं. बताया जा रहा था कि वह पुणे (Pune) से बीजेपी (BJP) की प्रत्याशी बन सकती हैं. अब अभिनेत्री ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब माधुरी से पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी तो अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा कि, "पहले यह बताओ कि आपके सूत्र कौन है."

माधुरी के जवाब से तो यही लगता है कि उनके चुनाव लड़ने की खबर मात्र एक अफवाह है. वैसे सिर्फ माधुरी ही नहीं बल्कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सलमान खान (Salman Khan) के भी चुनाव लड़ने की खबर सामने आ चुकी है. बताया जा रहा था कि कांग्रेस सलमान खान को इंदौर से और करीना कपूर को भोपाल से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. हालांकि, करीना ने इस खबर का खंडन किया है.

यह भी पढ़ें:-  करीना कपूर के बाद अब सलमान खान के चुनाव लड़ने की अटकले, इंदौर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

माधुरी दीक्षित  की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'टोटल धमाल' में देखा जाएगा. यह 'धमाल' सीरीज की तीसरी फिल्म है. 'टोटल धमाल' में अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, अनिल कपूर, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और और पितोबाश त्रिपाठी जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन इंद्रा कुमार ने किया है और और यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share Now

\