लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश के स्टेट आइकॉन बने कार्तिक आर्यन, युवाओं को देंगे मतदान का संदेश

कार्तिक आर्यन अब सभी युवाओं से अपील करेंगे कि वो मतदान जरूर करें और साथ ही इसे लेकर जागरूकता भी फैलाएंगे

कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

'लुका छुप्पी' (Luka Chuppi) और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) की मदद करते हुए नजर आएंगे. युवाओं के बीच पॉपुलर कार्तिक अब सभी के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाते हुए नजर आएंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए कार्तिक को राज्य का आइकॉन (state icon) भी घोषित कर दिया है.

डीएनए में छपी एक खबर में बताया गया कि कार्तिक युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में सरकार इस लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों तकलोगों को खींच लाने के लिए कई सारे प्रयास कर रही है. इसलिए वोटर अवेयरनेस ड्राइव (voter awareness drive) भी चलाया जा रहा है जिसके लिए कार्तिक भी सरकार की मदद करते हुए नजर आएंगे.

रिपोर्ट में बताया गया कि आम अभियान और रैली द्वारा का असर आज की युवा पीड़ी पर प्रभावशाली ढंग से नहीं पड़ता है. लेकिन कार्तिक जैसे उभरते हुए सितारे अगर लोगों को मतदान और राष्ट्र की तरक्की के बारे में उन्हें बताएंगे तो वो इसपर जरूर ध्यान देंगे. क्योंकि पुरुष और महिलाओं के बीच कार्तिक काफी पॉपुलर हैं इसलिए उन्हें इस अभियान का चेहरा बनाया जा रहा है.

बता दें कि कार्तिक ग्वालियर में जन्में थे और अपनी हालिया फिल्म 'लुका छुप्पी' के लिए भी यही शूटिंग की थी.

Share Now

\