90 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, यूजर्स ने ऐसे किया वेलकम

हाल में लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. ऐसे में लता मंगेशकर ने अब इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है.

लता मंगेशकर (Photo Credit: Facebook)

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया. लता दीदी के जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक ने बधाई दी. तो वहीं लता मंगेशकर भी ट्विटर के जरिए सभी का शुक्रिया अदा किया. ऐसे में अब लता मंगेशकर के फैंस के लिए खुद सिंगर ने बड़ा गिफ्ट दिया है. क्योंकि अब लता दीदी ने इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू कर लिया हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही दी हैं. लता जी के इंस्टाग्राम पर आने से लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा हैं महज कुछ ही मिनटों में उनके अकाउंट पर कई हजार फॉलोवर भी जुड़ गए हैं.

तो वहीं लता मंगेशकर ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट अपनी बहन की किताब को लेकर किया हैं. उन्होंने अपनी बहन की किताब दीदी और मैं के साथ फोटो शेयर करते अपने इंस्टाग्राम डेब्यू के बारे में बताया हैं.

तो वहीं फैंस भी लता जी के इंस्टाग्राम  पर आने से उत्साहित हैं और उनकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं. आपको बता दे कि 90 साल की उम्र में भी लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में अब उनका इंस्टाग्राम पर आना उनके इसी प्रेम को दिखता हैं. आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही उनकी बहन मीनाताई मंगेशकर (Meenatai Mangeshkar) ने आज तक को दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि लता जी के ट्वीट कौन करता है.

मीनताई ने कहा, "लता दीदी खुद अपने ट्वीट करती हैं और सोशल मीडिया पर बहत एक्टिव रहती हैं. पूरे दिन वो गाना गाती हैं लेकिन पहले की तरह वो तानपुरे पर रियाज नहीं करती. वो खुद खाना बनाकर बच्चों को खिलाती हैं."

Share Now

\